Vigyan :- vardan ya abhishap par lekh
विज्ञान :- अभिशाप या वरदान पर निबंध हेलो दोस्तों मैं संतोष शर्मा अपने Gyan Adda Website में स्वागत करता हूं। दोस्तों इस ब्लॉग में हम विज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, जिसमें हम आपको बताएंगे कि विज्ञान हमारे लिए किस प्रकार वरदान है और अभिशाप है। आज vigyan का महत्व लगातार बढ़ रहा हैं। आज सभी क्षेत्र में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। आज अगर हम घर बैठे हैं बहुत सारे काम इतना कम समय में कर पाते यह सब विज्ञान की ही देन है। अगर हमें किसी के पास कोई सूचना भेजना है तो विज्ञान ने यह की आसााान कर दिया है। पल में ही हम दूसरेेे के पास बातें कर सकते हैं, संदेश भेज दे सकते हैं और बहुत कामों को हम घर बैठे बैठे कर सकते हैं। आज जिस क्षेत्र में भी हो विज्ञान काा अहम योगदान है चाहेेे वह शिक्षा हो, medical, कृषि, व...