BCCI ने IPL प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल का ऐलान जानिए कहां खेले जाएंगे मैच ?

BCCI ने IPL प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल का ऐलान जानिए कहां खेले जाएंगे मैच ?

Dream 11 IPL Playoff And Final Match Schedule



IPL 2020 अब अपनी आखरी चरम पर पहुंच चुका है। संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा आईपीएल 13 के अब तक 45 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें फिलहाल टॉप टीमों में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले का शेड्यूल 25 अक्टूबर रविवार को ही जारी कर दिया गया। अब Tournament में टॉप 4 में रहने वाली team Playoff के लिए Qualify करेगी। 

कब खेले जाएंगे क्वालीफायर1 


आईपीएल tournament मैच का पहला क्वालीफायर 5 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। यह मुकाबला पॉइंट टेबल में नंबर वन और नंबर 2 मैं रहने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। इस मैच का विजेता सीधी फाइनल में प्रवेश करेगा। अगर जो टीम क्वालीफायर मैं हार जाएगी उसे एक और मौका दिया जाएगा उसे एलिमिनेटर मैच के विजेता से अपना क्वालीफायर 2 खेलना पड़ेगा। और क्वालीफायर 2 का विजेता फाइनल में प्रवेश करेगा। 

क्वालीफायर 2 और एलिमिनेटर कब खेले जाएंगे


जबकि दूसरा क्वालीफायर 8 नवंबर को खेला जाएगा यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। इसके अलावा 6 नवंबर को आबूधाबी में एलिमिनेटर का मुकाबला पॉइंट टेबल के No 3 और 4 के team के बीच खेला जाएगा। इस मैच का विजेता Qualifier 1 में हारने वाली टीम से अपना क्वालीफायर 2 खेलेगी। और इस मैच का विजेता फाइनल में प्रवेश करेगा। 

आईपीएल 2020 का फाइनल कब खेले जाएंगे


IPL 2020 का फाइनल मैच 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा जो पहले से निर्धारित किया गया है। आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल के सभी मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 PM से खेला जाएगा जबकि टॉस शाम 7:00 PM को होगा। 

कुछ ऐसा होगा प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल (सभी मैच शाम 7:30 बजे)


5 नवंबर 2020: क्वॉलिफायर-1 (टीम-1 vs टीम-2), दुबई

 6नवंबर 2020: एलिमिनेटर (टीम-3 vs टीम-4), अबु धाबी

•08 नवंबर 2020: क्वॉलिफायर-2 (क्वॉलिफायर-1 की विनर vs एलिमिनेटर की लूजर), अबु धाबी

10 नवंबर 2020: फाइनल (क्वॉलिफायर-1 और 2 की विनर के बीच), दुबई

बीसीसीआई ने इसके अलावा रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में महिला T20 चैलेंज का शेड्यूल भी जारी किया है। जिसमें की 3 टीम भाग लेगी। इसके लिए सभी महिला टीम यूएई पहुंच चुकी है और सभी को 6 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा। यह टूर्नामेंट पिछले 2 वर्षों से हो रहा है इसके सभी मैच आईपीएल के प्लेऑफ दौरान खेले जाते हैं। इस बार भी कुल 4 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबला शारजाह में खेले जाएंगे। 


महिला टी-20 चैलेंज का शेड्यूल


पहला मैच, 04 नवंबर 2020: सुपरनोवाज vs वेलोसिटी, शारजाह (शाम 7:30 बजे)

दूसरा मैच, 05 नवंबर 2020: वैलोसिटी vs ट्रेलब्लेजर्स, शारजाह (दोपहर 3:30 बजे)

तीसरा मैच, 07 नवंबर 2020: ट्रेलब्लेजर्स vs सुपरनोवाज, शारजाह (शाम 7:30 बजे)

चौथा मैच, 09 नवंबर 2020: फाइनल, शारजाह (शाम 7:30 बजे)

महिला आईपीएल 2020 टीम: सुपरनोवाज

हरमनप्रीत कौर, जेमिमाह रोड्रिग्स, चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया, शशिकला सिरीवर्दीन, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, आयुषी सोनी, आयबोंगा खाका, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेड्डी रेड्डी


महिला आईपीएल 2020 टीम: ट्रेलब्लेजर्स

स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, पुनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातुन, सोफी एक्लस्टोन, नटखान चनथम, डिएंड डेन्ड।

महिला आईपीएल 2020 टीम: वैलोसिटी

मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, शफाली वर्मा, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुष्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लेह कास्पेरेक, डेनिएल व्याट, सुनी लुस, जहाँआरा आलम, ममता






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Gmail & Email full details in hindi ईमेल और जीमेल के बारे में पूरी जानकारी

IPL 2021 Second Phase Schedule Full List आईपीएल के दूसरे हाफ के सभी मैच का शेड्यूल

जानिए कौन से टीम के कप्तान कितने मजबूत कौन अपनी टीम को दिला सकता है खिताब