IPL मैच Live कैसे देखें आपने मोबाइल पर।
Published by - Santosh Sharma
|
IPL match |
Dream 11 IPL 14 की शुरुआत 9 अप्रैल से हो चुकी हैं। आईपीएल के इस बार सभी मैच Disney+Hotstar पर दिखाए जा रहे हैं। अर्थात सभी कोई भी इसके सब्सक्रिप्शन लिए बिना डिजनी प्लस हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट आईपीएल का आनंद नहीं उठा सकते। हाल की पहले Jio User को हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल देख पाते लेकिन इस बार सभी User को Disney+Hotstar पर मैच देखने के लिए इसका VIP Subscription लेना होगा। इसके लिए Disney+Hotstar ने अपना दो प्लान लॉन्च किया है। आप इनमें से कोई एक प्लान लेकर IPL के सभी मैच का आनंद उठा सकते हैं। भारत में आईपीएल को क्रिकेट का यह महात्योहार कहा जाता है। जिसमें की दुनिया भर के नामी गामी खिलाड़ी भाग लेते हैं।आज आईपीएल के सभी दीवाने है चाहे वह बच्चा, युवा हो सब आईपीएल देखना पसंद करते है। अगर आप Television पर लाइव मैच देखना चाहते है तो आपको आईपीएल के सारे मैच Star Sports पर Live देखने को मिल जाएंगे।
Disney+Hotstar पर Vip सब्सक्रिप्शन कैसे लें।
डिज्नी+हॉटस्टार पर आपको इस बार आईपीएल के सभी मैच लाइव देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको डिज्नी+हॉटस्टार पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इस सब्सक्रिप्शन Pack में आपको Live cricket, Movie, Special Show जैसे चीजों का आनंद उठा सकते। आप जो चाहें वह प्लान ले सकते हैं। Disney +हॉटस्टार ने अपना 2 प्लान लॉन्च किया है-
जिनमें से की पहला प्लान 399 का है, और दूसरा 1499 का जिसकी Vailidity 1 Year की है। इसके अंतर्गत आपको बहुत सारे शो, बॉलीवुड मूवी, कई VIP सीरियल और बहुत कुछ देख सकते हैं। लेकिन फिर भी अगर आप आईपीएल के मैच केवल देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो मेरे माने तो आपको 399 का सब्सक्रिप्शन लेना फायदेमंद होगा। क्योंकि इसमें भी आपको आईपीएल के सारे मैच लाइव देख सकते हैं इसके अलावा आप movie, सीरियल आदि भी देख सकते। सबसे अच्छी बात यह है की इसकी कीमत मात्र 399 है।
अगर आईपीएल के मैच कम खर्च में देखना चाहते हैं तो हम आपको एयरटेल और जिओ यूजर के कुछ ऐसे प्लान के बारे में बात करेंगे जो सच में आपके लिए फायदेमंद होगा। Airtel और Jio ने ऐसे प्लान लॉन्च किया है जिसमें आपको हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लस, unlimited calling, Data, SMS और डिज्नी+ Hotstar VIP की भी मिलता हैं।
Jio RS 401 Prepaid Plan
Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए आईपीएल के लिए एक जोरदार ऑफर लॉन्च किया है इसमें की आपको मात्र 401 रुपैया का रिचार्ज करना होगा।
Recharge Amount - 401, Benefit- 3GB Data/Day +6 GB Extra , Validity- 28 Days , + 1 Year Disney+Hotstar Subscription . अर्थात अगर आप अगर ₹2 मात्र अधिक खर्च करते तो आपको 3GB डाटा प्रतिदिन +6GB एक्स्ट्रा 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगी साथ ही साथ आपको 1 साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार की फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी। अगर आप हॉटस्टार से असल कीमत ₹399 से मात्र ₹2 जायदा का रिचार्ज अपने जिओ नेटवर्क में करते हैं तो आपको इतना सारा बेनिफिट मिलेगा। अगर मेरी माने अगर जियो के यूजर है तो आपको 401 रुपए वाला रिचार्ज आपके लिए Better रहेगा।
Jio RS 598 Prepaid Plan
जिओ यूजर को इस प्लान के अंतर्गत भी बढ़िया बेनिफिट्स मिलता है अगर आप 598 का रिचार्ज करते हैं तो-
Recharge Amount - 598 , Benifit - Voice Unlimited calling (Jio to Non Jio Fup) , 2 GB Data, Validity -56 days, 1 Year Disney+Hotstar Subscription Free
अगर आप 598 का रिचार्ज करते हैं तो आपको इस pack में 1 साल डिजनी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ unlimited calling, 2GB डाटा पर डे 56 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाएगा।
जिओ के भांति एयरटेल ने भी अपने यूजर के लिए आईपीएल संबंधित कई प्लान लॉन्च किया है इसमें कि आपको डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग SmS, के साथ-साथ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Airtel RS 448 Prepaid Plan
अगर आप एयरटेल यूजर्स है तो अगर आप एयरटेल में 448 का रिचार्ज करते हैं तो -
Recharge Amount- 448, Benefits- 3 GB /Days , 28 days Vailidity + 2GB Free coupon , साथ ही 1 साल के हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ बहुत सारे शो, लाइव क्रिकेट मैच, movie, आदि फ्री में देख सकते। है ना दोस्तों कितना मजेदार ऑफर्स कहीं ऐसा ना हो कि आप हमारे हाथ से निकल जाए इसीलिए आप अगर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द है अपना रिचार्ज करवा ले।
Airtel RS 599 Prepaid Plan
एयरटेल के ऑफर के अनुसार आपको 599 का रिचार्ज करना पड़ता है इसके अंतर्गत आपको- 2GB Data/Days , Truly Unlimited Calling, 100 SMS/Day, 56 Day Validity, +1 Year Disney Hotstar Subscription Free आपको मिलता है। अगर आप एयरटेल यूजर्स है तो यह रिचार्ज भी आपके लिए अच्छा हो सकता है। क्योंकि रिचार्ज में भी आपको हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB data प्रतिदिन, 56 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलती हैं।
इसके अतिरिक्त जिओ और एयरटेल में अपने यूजर के लिए आईपीएल पैक सहित जिओ में RS 2599, 1 साल के लिए प्रतिदिन 2GB डाटा पर डे, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, और 1 साल के लिए हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसी प्रकार एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए RS 2698 का प्लान लॉन्च किया है। जिसमें कि जिओ के भांति ही 2GB डाटा पर डे, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ और बहुत कुछ मिलता है। अब आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से प्लान को सेलेक्ट करते हैं मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि आपके सारे डॉट को क्लियर कर दो ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। आपको जो प्लान सबसे बेस्ट लगता है वही लीजिए।
हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताइएगा। आपका एक कमेंट हमें मोटिवेट करता है। इसी तरह की अच्छे-अच्छे जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें