Copyright Free Image Download top 10 website List
Copyright Free Image Download Website List
हेलो दोस्तों Gyan Adda में आप सभी का स्वागत करता हूं। आज मैं आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए फ्री इमेज कहां से डाउनलोड करें इसके बारे कुछ वेबसाइट के बारे में बात करूंगा जहां से आप फ्री में बहुत सारे इमेज डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई कॉपीराइट नहीं आएगा।
अगर आप भी ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज की आवश्यकता पड़ती होगी।
बिना इमेज के हमारा पोस्ट आकर्षक नहीं बन पाता। और सबसे बड़ी बात यह है कि पोस्ट में इमेज का इस्तेमाल करने से हमारी पोस्ट की सीईओ भी बेहतर होता है।
ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज कहां से लें?
Gyan adda |
आज बहुत से लोग ब्लॉगिंग करते हैं। उसका सवाल रहता है कि वह अपने ब्लॉग के लिए कहां से कॉपीराइट फ्री इमेज ले। ताकि उसका वेबसाइट ग्रो करें। हम कोई भी इमेज गूगल से डायरेक्ट डाउनलोड कर अपने ब्लॉग में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। अगर हम ऐसा करते हैं तो उस इमेज का ऑनर हमें कॉपीराइट दे सकते हैं। क्योंकि हम बिना इजाजत के किसी भी का कांटेक्ट सोई नहीं कर सकते हैं।
अगर हम अपने ब्लॉग गूगल सर्च में ग्रो कराना चाहते हैं तो इसके लिए Seo के साथ-साथ अपने वेबसाइट के लिए इमेज की भी आवश्यकता होती है जिससे कि हमारा ब्लॉग पर ज्यादा विजिटर्स आकर्षित होते हैं।
आइए अब हम आपको उन website के बारे में बताएंगे जहां से आप फ्री स्टॉक इमेज बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जिस पर कि आपको बिल्कुल कॉपीराइट नहीं आएगी। इन वेबसाइटों पर प्रतिदिन बहुत सारे फोटोग्राफर द्वारा कई इमेज अपलोड की जाती है। आपको इन वेबसाइटों के बारे में अवश्य पता होना चाहिए ताकि आप भी अपने blog पोस्ट के लिए photo आसानी से डाउनलोड कर सकें।
1. Pixabay
Pixabay फ्री इमेज डाउनलोड करने की एक सबसे पॉपुलर साइटों में से एक है। इसे बहुत सारे फोटोग्राफर कम्युनिटी में मिलकर बनाई गई साइट है। यहां प्रतिदिन बहुत सारे फोटोग्राफर कम्युनिटी द्वारा इमेज अपलोड की जाती है। यहां पर आप कैटेगरी के हिसाब से अपना इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
इसमें कैटेगरी की एक लिस्ट बनाई गई है जिसमें की कई कैटेगरी है जिसमें की नेचुरल, बैकग्राउंड, एनिमल और बहुत सारे कैटेगरी इसमें आपको देखने की मिल सकते हैं। यहां पर आपको हाई क्वालिटी की इमेज आसानी से मिल जाएगी। यह मेरी सबसे फेवरेट वेबसाइट है। मैं भी अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इसी वेबसाइट से इमेज डाउनलोड करता हूं।
2. Unsplash
Unplash वेबसाइट ब्लॉग पोस्ट इमेज डाउनलोड करने एक सबसे बढ़िया वेबसाइटों में से एक है। बहुत सारे ब्लॉगर इस वेबसाइट से इमेज डाउनलोड करते हैं। यहां पर आप फ्री में कोई भी इमेज डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इस वेबसाइट की सबसे बढ़िया बात यह है कि आप हाई क्वालिटी इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Flickr
Flickr फ्री इमेज डाउनलोड करने की एक पॉपुलर वेबसाइट है। यहां पर आप अपनी मनपसंद इमेज आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने पोस्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां के हजारों फोटोग्राफर द्वारा फ्री में इमेज अपलोड की जाती है। यहां पर आपको बहुत सारे इमेज मिल जाएंगे। आप चाहे तुम इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हो।
4. Stocksnap
Stock Snap फ्री स्टॉक इमेज डाउनलोड करने की एक खूबसूरत वेबसाइट है। यहां पर आपको बहुत सारे कॉपीराइट फ्री इमेज मिल जाएंगे जिसका आप आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई कॉपीराइट नहीं लगेगा। यहां पर आप कैटिगरीज के हिसाब से अपना इमेज डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें की बिजनेस, नेचर, वॉलपेपर, एनिमल जैसी अनेक कैटेगरी है।
5. Pexels:-
Pixels एक फ्री इमेज उपलब्ध कराने वाली सबसे प्रसिद्ध साइटों में से एक है। यहां आपको फ्री स्टॉक फोटो मिल जाएंगे। यहां पर बहुत सारे फोटोग्राफर द्वारा प्रतिदिन बहुत सारे इमेज अपलोड किए जाते हैं। यहां पर भी आपको कैटिगरीज के हिसाब से बहुत सारे फ्री इमेज मिल जाएंगे। आप यहां से अपने ब्लॉग के लिए इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
6. Designerspics
Designers Pics फ्री स्टॉक इमेज देने वाली एक बढ़िया वेबसाइट है। सबसे खूबसूरत बात यह है कि इस वेबसाइट को एक इंडियन ब्लॉगर ने बनाया है। यहां पर आपको category के मुताबिक बहुत सारे फोटो मिल जाएंगे। जिसमें की टेक्नोलॉजी, बिजनेस, natural और बहुत कुछ। आप चाहे तो यहां से फ्री में इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
7. Splitshire
Splitshire रॉयल्टी फ्री इमेज डाउनलोड करने की एक बढ़िया साइट है। यहां पर आप फ्री में बहुत सारे इमेज डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉपीराइट नहीं मिलेगी। आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट इसकी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
8. Picjumbo
Picjumbo royalty free इमेज डाउनलोड करने के लिए एक बेहतरीन साईट है। यहां पर आपको कैटेगरी के मुताबिक बहुत सारे इमेज मिल जाएंगे। इसमें की बिजनेस, नेचर, टेक्नोलॉजी और कई अन्य कैटेगरी के रॉयल्टी फ्री इमेज आपको यहां पर आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहे तो इन इमेज का इस्तेमाल अपने ब्लॉग लिए कर सकते हैं।
9. Morguefile
यह एक फ्री इमेज डाउनलोड करने की बेहतरीन वेबसाइट है हैं।
यहां से आप बहुत सारे अपने काम के फोटो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहे इसका मनचाहा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इस वेबसाइट पर भी आपको अनेक कैटेगरी के इमेज मिल जाएंगे।
10. Gratisography :-
Gratisography एक फ्री स्टॉक इमेज प्रोवाइड करने वाली साइट है। यह एक पॉपुलर साइट है जहां पर आपको अनेक केटेगरी के इमेज आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहे इसका अपने ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कैटिगरीज के हिसाब से बहुत सारे इमेज अपलोड की गई है।
इसके अतिरिक्त बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जहां से हम फ्री में इमेज डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए हमें कोई कॉपीराइट का सामना नहीं करना पड़ता है आप चाहे तो फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा उम्मीद करता हूं कि अच्छा लगा होगा। इसी तरह के पोस्ट पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें